इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मी ने की अपने रिश्तेदार से 9.90 लाख रुपये की ठगी
रिश्तेदार से 9.90 लाख रुपये की ठगी
तारापुर थाना में आवेदन देकर बैंककर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
तारापुरप्राथमिकी आवेदन में अमरनाथ ने कहा है कि मुंगेर जिले के घोरघट निवासी गुलशन कुमार जो वर्तमान में इंडियन ओवरसीज बैंक रक्सौल में पदस्थापित है. वर्ष 2022 में वे मुंगेर में पदस्थापित थे तो उन्होंने मेरी मां कौशल्या देवी से कहा कि अपना पैसा मेरे बैंक में जमा कर दीजिए. आपको अन्य बैंक की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलेगा. मेरी माता उनकी बातों में आ गई और गुलशन कुमार की पत्नी लता कुमारी के नाम से नौ लाख नब्बे हजार की राशि केनरा बैंक शाखा से आरटीजीएस के माध्यम से 17 फरवरी 2022 को भुगतान कर दिया. लेकिन गुलशन ने उस पैसे का निजी उपयोग कर लिया और बैंक में नहीं जमा किया. जब हमलोग को पता चला तो पैसा मांगने लगे. तब से वह झांसा दे रहा है और आजतक पैसा वापस नहीं किया. पूर्व में भी थाना में आवेदन दिया था और 23 जून को गुलशन ने थाना में उपस्थित होकर 23 अगस्त तक पैसा देने की बात कही थी. लेकिन आजतक पैसा नहीं दिया है. विदित हो कि गुलशन कुमार रिश्ते में पीड़िता के दामाद लगता है. वहीं गुलशन कुमार के विरुद्ध उसकी सास कल्याणी देवी ने भी 20 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर फिक्स डिपाेजिट करने तथा पति की मृत्यु के पश्चात पेंशन अकाउंट पर दो लाख का ऋण उठा लेने की शिकायत साइबर थाना में की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है