Loading election data...

सठबिग्घी व करहरिया में मनी नदी पर बनेगा चेक डैम, डीपीआर तैयार को लेकर हुई नापी

खेतों तक सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए लघु जल संसाधन विभाग की ओर से प्रस्तावित 3321 योजनाओं में चयनित प्रखंड की अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी व करहरिया गांव के समीप मनी नदी पर चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:57 PM

हवेली खड़गपुर. खेतों तक सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए लघु जल संसाधन विभाग की ओर से प्रस्तावित 3321 योजनाओं में चयनित प्रखंड की अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी व करहरिया गांव के समीप मनी नदी पर चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने लेवल मशीन के साथ नापी की. मौके पर अभियंता ने बताया कि बिहार में कुल 3321 योजनाएं सर्वेक्षित हैं. मुंगेर जिला में 34 से 35 योजनाएं हैं. इसके तहत खेतों में सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए चेक डैम का निर्माण किया जाना है. खड़गपुर के करहरिया एवं सठबिग्घी गांव में चेक डैम निर्माण को लेकर लेवल लिया गया और नापी की गयी. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका डीपीआर बनाकर इसके निर्माण की दिशा में कार्य किया जायेगा. गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक डा. अजय कुमार सिंह ने भी किसानों के खेतों तक सिंचाई के तहत पानी पहुंचे, इसे लेकर सठबिग्घी के समीप मनी नदी पर चेक डैम निर्माण एवं अग्रहण बहियार में खर्रा नदी पर क्षतिग्रस्त सिंचाई पुलिया के निर्माण को लेकर विभाग को पत्र लिखकर इसके निर्माण की जरूरत पर जोर दिया था. इधर, समाजसेवी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि मनी नदी पर चेक डैम के निर्माण से किसानों के हर खेतों में पानी सुलभ तरीके से पहुंचेगा और सिंचाई के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. मौके पर नेपाली मंडल, सुनील मंडल, मदन मंडल, सियालाल मंडल सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version