प्रतिनिधि, मुंगेर. शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों के अधिकारियों सहित कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारियों को सीधे विभाग से उनके खाते में वेतन दिये जाने की कवायद तेज कर दी गयी है. 27 मई जहां एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को इसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था. वहीं अब एमयू के अधिकारियों, शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर चेकर, मेकर व अप्रूवर की नियुक्ति भी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर से ही कर दी गयी है. जो पटना से ही सभी जांच करेंगे. उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी द्वारा इसे लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसमें एमयू के लिये पटना शिक्षा विभाग के ही प्रभात कुमार सिंह को मेकर, अमित कुमार पुष्पक को चेकर तथा उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को अप्रूवर की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा पहले ही एमयू सहित उसके सभी कॉलेजों को यूजर आईडी व पासवर्ड दिया गया है. साथ ही विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारी, कर्मी सहित कॉलेजों को शिक्षक व कर्मियों का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, एमयू में स्थायी अधिकारी के रूप में केवल कुलपति व कुलसचिव सहित एक कर्मी रमेश कुमार हैं, जबकि एमयू के परीक्षा नियंत्रक राजभवन से नियुक्त हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति एमयू के ही जेआरएस कॉलेज, जमालपुर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है