चेन्नई के ठग पी नवीन को भेजा जेल

1.67 लाख रुपये फ्रॉड मामले में कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:07 PM

मुंगेर. संग्रामपुर के एक युवक से 1.67 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले का साइबर ठग चेन्नई के रहने वाले पी नवीन को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. मुंगेर न्यायालय में प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट सह साइबर के विशेष कोर्ट ने पी नवीन को जेल भेजा. उसे मुंगेर साइबर थाना कांड संख्या 36/2024 में कोर्ट में पेश किया गया था. बताया गया कि संग्रामपुर निवासी अभिषेक कुमार ने 1 लाख 67 हजार 810 रुपये की साइबर ठगी को लेकर साइबर थाने में 7 मई 2024 को केस दर्ज कराया गया था. इसमें ह्वाट्सअप नंबर 2347038793189 के धारक पी नवीन के विरुद्ध प्रोडक्ट बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने का आरोप लगाया गया था. अभिषेक कुमार ने बताया था कि पी नवीन ने उसके ह्वाट्सअप नंबर पर एक प्रोडेक्ट 100 रुपए में खरीदने पर 228 रुपये वापस करने का मैसेज भेजा था. इसके बाद उसने उसे एक लिंक से जुड़ कर पांच सौ रुपये भेजने को कहा गया, बदले में उसे 1,311 रुपए वापस मिले. इसी तरह उसने पी नवीन को 1 लाख 67 हजार 810 रुपये भेज दिया. रुपये वापस नहीं मिलने पर पी नवीन ने 6 हजार 700 रुपए भेजने पर बाकी रुपये भेजने का वायदा किया. इसके बाद अभिषेक ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं मामले के अनुसंधान के दौरान पता चला कि नामजद अभियुक्त पी नवीन अपने चार साथी के साथ चेन्नई साइबर क्राईम कांड संख्या 207/2024 में केंद्रीय कारा चेन्नई में बंद है. उसे कानूनी प्रक्रिया के बाद मुंगेर लाया गया. यहां की कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version