Chhath Puja 2024: मुंगेर. छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है, जबकि पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है. शहर में जहां सुगम यातायात को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी ओर वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. ताकि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है. जहां सकरा रास्ता और जो संवेदनशील स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है. वहां पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. पूरे जिले में 500 जवानों और 200 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी.
शहर से लेकर गांव तक पुलिस करेंगी गश्ती
मुंगेर को पुलिस मुख्यालय से विधि व्यवस्था संधारण के लिए एक-एक कंपनी सीआरपीएफ व बीएसएफ उपलब्ध कराया गया है. शहर से लेकर गांव तक पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है. 7 नवंबर की शाम और 8 नवंबर की अहले सुबह से ही सड़क पर पुलिस गश्त लगायेंगी. ताकि बंद घरों में चोरी जैसी वारदात नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि शहर एवं गंगा घाट जाने वाले मार्ग में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. पूरे यातायात की कमान ट्रैफिक डीएसपी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग श्रद्धा भाव के साथ पर्व मनाये, पुलिस आपकी सुरक्षा में 24 घंटे तैयार है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं लगातार भ्रमणशील रहेंगे, थानाध्यक्षों को भी भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है.
छठ पूजा को लेकर हुई घाट की सफाई
आगामी छठ पूजा को लेकर रविवार को चौसा के कृष्ण टोला पोखर की सफाई कराई गई. मालूम हो कि इस घाट पर हजारों की संख्या में छठवर्ती डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसे पिछले साल आदर्श घाट के रूप में घोषित किया गया था. इस बार भी आदर्श घाट किया गया है. जिसको लेकर साफ सफाई कराई गई है. इस घाट पर जाने आने वाले रास्ते में पढ़ने वाले मुर्गा मछली की दुकान एक दिन पहले ही बंद हो जाती है. ताकि छठव्रती को परेशानी न हो. वहीं घाट पर चेंजिंग रुम, लाइट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाती है.