23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कद्दू-भात के साथ आज से आरंभ होगा चार दिवसीय छठ का अनुष्ठान

छठ पूजा में काम आने वाली सामग्री की कीमत पिछले साल की अपेक्षा इस साल काफी बढ़ गई है

आस्था : छठ पर्व की तैयारी को लेकर सजी दुकान, खरीददारी जोरों पर

मुंगेर

कद्दू-भात के साथ मंगलवार से चार दिवसीय महापर्व छठ प्रारंभ हो जायेगा. छठ पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है. छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लगे हैं. बाजार में पूजा सामग्री के साथ फल, कोशी, नारियल, गुड़, घी व पीतल का सूप, बास का सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना सहित अन्य सामान की खरीदारी तेज हो गई है. खरीदारी को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल है, हालांकि छठ पूजा में काम आने वाली सामग्री की कीमत पिछले साल की अपेक्षा इस साल काफी बढ़ गई है. लेकिन महापर्व को लेकर व्रती की आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है.

कद्दू भात को लेकर चढ़ा कद्दू का दाम

यूं तो नहाय-खाय के साथ ही नेम निष्ठा का महापर्व छठ पर्व प्रारंभ हो जाता है. लेकिन कद्दू-भात से मुख्य रूप से पर्व प्रारंभ होता है. व्रती महिलाएं मिट्टी के चुल्हे पर आम की लकड़ी से खाना बनाती है और पूरा परिवार उसी प्रसाद का सेवन करता है. कद्दू भात को लेकर कद्दू की कीमत में इस बार कुछ विशेष उछाल नहीं है. बाजार में पर्व को लेकर 40 से 60 रूपये प्रति किलो तक कद्दू बिका.

दुकानों पर उमड़ रही खरीदारों की भीड़

छठ पूजा से दो दिन पहले साड़ी की दुकानों पर भी रौनक आ गई है. पूजा में छठ मइया को साड़ी चढ़ाई जाती है और पूजा करने वाली व्रती महिलाएं भी नई साड़ी में ही पूजा करती है. इसलिए साड़ी की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. साथ ही इस समय चुड़ी, बिंदी सहित महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लग गई है. छठ पर्व को लेकर फलों की दुकानों पर भीड़ है. नारियल, केला, सेब, संतरा, खजूर, ¨सिंघाड़ा, कागजी नीबू, पनियाला की खरीदारी लोग करने में जुट गये है. शहर के एक नवंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय तक अस्थायी छठ स्पेशल दुकानें भी खुली है. जहां श्रद्धालु व्रत में प्रयोग होने वाली विभिन्न पूजा सामग्रियों की एक साथ खरीदारी कर रहे हैं. शहर के फल मंडी इंदिरा चौक, पसरट्ठा पट्टी, शीतला स्थान स्थित पूजा की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है.

आम की लकड़ी व मिट्टी के चूल्हे की बढ़ी डिमांड

छठ पर्व को लेकर आम की लकड़ी व मिट्टी के चूल्हा व वर्तन का डिमांड बढ़ गया है. माना जाता है कि छठ पर्व के इस महाअनुष्ठान में चार दिनों तक मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से जली आग में पकवान पकाने का प्रावधान है. यह परंपरा आज भी कायम है. हालांकि कुछ घरों में छठ पर्व को लेकर छोटा गैस सिलेंडर व धातु के वर्तन में पकवान बनने लगे हैं. बावजूद इसके आम की लकड़ी व मिट्टी के चुल्हे पर अधिकांश घरों में नेम-निष्ठा के साथ महापर्व के लिए पकवान बनाये जाते हैं. जिसको लेकर बाजार में लकड़ी के दुकानों पर जहां आम की लकड़ी की जम कर बिक्री हो रही है और मिट्टी के चूल्हे व अन्य पूजन सामग्री के भी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगने लगी है.

गंगा स्नान को उमड़ी भीड़

महापर्व छठ को लेकर सोमवार को उत्तरवाहिनी गंगा तट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कष्टहरणी घाट, बबुआघाट, सोझीघाट, बेलवा घाट, दुरमंठा, हेरूदियारा गंगा घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जल भर कर घर की ओर प्रस्थान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें