प्रतिनिधि, असरगंज. नगर पंचायत, असरगंज के मुख्य पार्षद इंजीनियर लूसी कुमारी के पति सह पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार को अपराधियों ने मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत डॉ राकेश ने असरगंज थाना में की है और अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत असरगंज में सम्राट अशोक भवन मौजा रहमतपुर, खाता संख्या 142, खसरा संख्या 219 किस्म गैर मजरुआ आम जमीन पर बनना है. इस जमीन की अनापत्ति पत्र सीओ उमेश शर्मा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय को प्राप्त हुआ है. इस भूमि पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा है. इसी कारण भू माफियाओं ने 14 सितंबर को अपराह्न 3:48 बजे फोन कर धमकी दिया कि अगर उक्त जमीन पर सम्राट अशोक भवन और नगर प्रशासनिक भवन बनता है तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. इसके बाद हम और मेरा परिवार पूरी तरह किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी एसडीओ, एसडीपीओ, तारापुर, एसपी, डीएम व डीआइजी मुंगेर को दी है और अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है