प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के रणगांव आने की संभावना, प्रशासनिक तैयारी जोरों पर
रणगांव में चल रहे सरकारी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण व दुरुस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश
तारापुर. फरवरी के प्रथम सप्ताह मेंं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में तारापुर के रणगांव आने की संभावना है. जिसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी लगातार तारापुर का दौरा कर रहे और योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को सुधार का निर्देश दे रहे हैं. बुधवार को भी जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने रणगांव में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने माध्यमिक विद्यालय रणगांव, जलजीवन हरियाली के तहत निर्मित शिवगंगा पोखर, आंगनबाड़ी केंद्र में बांटे जा रहे टेक होम राशन का जायजा लिया. वे विद्यालय की व्यवस्था देख प्रधानाध्यापक मनोजेन्दु भूषण से कहा कि जल जीवन हरियाली के संदर्भ में बच्चों को विशेष शिक्षा दें. उन्होंने रणगांव में पीएचईडी, जीविका, आंगनबाडी एवं शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि जो भी कमी है उसे आगामी 2 फरवरी के पूर्व दुरुस्त कर लें. इसके बाद वे अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को योजनाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने तारापुर थाना के सामने स्थित शहीद स्मारक पर भी गये. जहां आइटीसी के सौजन्य से लगाये जा रहे सौ फीट के तिरंगा को देख उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि तारापुर में सौ फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है. उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि वीर शहीदों ने अपना बलिदान दिया यह अपने स्मरण में रखे और अपने उच्च आदर्शों का अनुपालन करें. इधर क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के क्रम में तारापुर के रणगांव में आएंगे. इसलिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. मौके पर डीडीसी अजित कुमार, एसडीओ राकेश रंजन कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है