14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से बालक की मौत, घर में मचा कोहराम

परिजन पड़ोसी पर लगा रहा करंट लगा कर हत्या करने का आरोप

परिजन पड़ोसी पर लगा रहा करंट लगा कर हत्या करने का आरोप

मुंगेर . सफियासराय थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव में गुरुवार को करंट लगने से अविनाश यादव के 12 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार की मौत हो गयी. लेकिन परिजनों ने पड़ोसी पर करंट लगा कर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह में सुमन घर से घोड़ी बांधने के लिए निकला. वह घर से कुछ ही दूर स्थित बिजली पोल में घोड़ी को बांध रहा था. जिस पोल के स्पोर्ट में लगा तार में वह घोड़ी बांध रहा था. उसमें करंट दौड़ गयी. करंट से अनजान सुमन ने जैसे ही उस तार में सटा, वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने कुछ देर के लिए सफियासराय- सूयर्गढा मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम भी कर किया. सूचना पर सफियासराय पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भेज दिया.

पिता ने लगाया पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप

मृतक पिता अविनाश यादव ने बताया कि उसकी भतीजी के साथ सुबोध यादव का पुत्र गुड्डू यादव ने जबरदस्ती किया था. जिस मामले में गुड्डू यादव जेल में बंद है. कोर्ट में मंगलवार को इस मामले में गवाही थी और उसने भतीजी के पक्ष में बयान दर्ज कराया था. उस दिन भी आरोपी के परिजन घर पर आकर गाली-गलौज किया था. गुरुवार को विपक्षी के घर पर बहुत लोग जमा थे. उसी समय मेरा बेटा घोड़ी खोलने गया. उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे को करंट लगा कर हत्या कर दिया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि बालक की मौत करंट लगने से हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अब तक इस मामले में परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं किया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें