बच्चे हो रहे दस्त व डायरिया के शिकार
पीकू वार्ड में गुरुवार को भर्ती मिले दस्त व डायरिया पीड़ित आठ बच्चे
मुंगेर. भीषण गर्मी और उमस के बीच हीट वेव के कारण जहां लोग लगातार दस्त व डायरिया के शिकार हो रहे हैं. वहीं सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के पीड़ित बच्चों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल में केवल मई माह में ही दस्त व डायरिया के पीड़ित कुल 137 बच्चे भर्ती किये गये, जबकि जून में 20 से अधिक बच्चे भर्ती हुए हैं. पिछले एक पखवारे से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बीच हीट वेव ने दस्त, डायरिया, बुखार, सांस की तकलीफ के मरीजों की संख्या को काफी बढ़ा दिया है. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी दस्त, डायरिया, बुखार, सांस की तकलीफ से लगातार पीड़ित हो रहे हैं. इसके कारण सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में इन दिनों बच्चों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है.
मई माह में भर्ती हुए 137 बच्चे:
सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए बने पीकू वार्ड में मई माह में जहां कुल 137 बच्चे दस्त, डायरिया, बुखार और सांस की तकलीफ को लेकर भर्ती हुए हैं. वहीं जून के 12 दिनों में ही 20 से अधिक बच्चे भर्ती हो चुके हैं. इसमें गुरुवार को दस्त व डायरिया के कुल 8 बच्चे भर्ती मिले. हालांकि सदर अस्पताल में बढ़ रहे लामा के सबसे अधिक मामले पीकू वार्ड से भी ऐसे सामने आ रहे हैं. बता दें कि मई माह में जहां 137 बच्चों में 9 बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं 111 बच्चे इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 16 लामा के मामले हैं. इसमें परिजनों बिना चिकित्सक या वहां कार्यरत कर्मी को बताये ही बच्चे को लेकर चले गये.गर्मी में बच्चों का रखें विशेष ध्यान:
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में बच्चों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. गर्मी में बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दें. बच्चों को धूप में नहीं निकलने दें. हमेशा ताजा भोजन कराएं, क्योंकि बासी भोजन से बच्चों को पेट की शिकायत हो सकती है. इसके अतिरिक्त बच्चों को समय-समय पर ओआरएस का घोल देते रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है