असरगंज – प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में मध्यान भोजन में अनियमितता बरती जा रही है. क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में शुक्रवार को भोजन के साथ दिए जाने वाला अंडा बच्चों के थाली से गायब रहा. बताया गया कि प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में अंडा खाने वाले बच्चों को केला पर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है. प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर में बच्चों को खाने के समय जब पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि केला नहीं अंडा चाहिए. अधिकांश बच्चे अंडा खाना चाहते थे. लेकिन उनको केला पर ही संतोष करना पड़ा. वही विद्यालय से बाहर खड़े अभिभावकों ने बताया कि ठंड के इस मौसम में केला से स्वास्थ्य के पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. प्रधानाध्यापक हेमकांत झा से बताया कि एक बच्चे पर 5 रूपये की राशि आती है. जबकि बाजार में 7 रूपये से अधिक मूल्य पर अंडा बिक रहा है. ऐसे में बच्चों को केला दिया जा रहा है. एमडीएम प्रभारी आकांक्षा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में जानकारी ली जायेगी. साथ ही बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जायेगा.
————————————————————छत से गिरकर बालक घायल
हवेली खड़गपुर – प्रखंड के धपरी गांव में छत पर खेलने के दौरान गिरकर गौतम कुमार यादव का 5 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि शुभम छत पर खेल रहा था. इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया. जिससे उसके हाथ, पैर और सिर में चोट आयी.————————————————————-
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
तारापुर . प्रखंड थाना क्षेत्र के गाजीपुर में गुरुवार की दोपहर महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी कमरगंज कसाई मोहल्ला निवासी मो. मिस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले में गाजीपुर मुहल्ला निवासी मो0 निसार की बीबी अजमेरी खातुन द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया कि गुरूवार की दोपहर मो. मिस्टर नशे की हालत में घर पर आया और गाली गलौज करने लगा. साथ ही मेरे तथा मेरी बेटी के साथ बदतमीजी करने लगा. इसका विरोध करने पर उसने दोनों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसके आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मो. मिस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ——————————————————————पंचायत भवन को लेकर किया गया भूमि पूजन
असरगंज . प्रखंड अंतर्गत अमैया पंचायत के अमैया गांव में पंचायत सरकार भवन के लिये चयनित भूमि पर शुक्रवार को भूमि पूजन मुखिया हसिया देवी एवं सरपंच सुनीता देवी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया. मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से जनता को एक छत के नीचे कई सुविधा मिलेगी. वर्तमान तक पंचायत कार्यालय में काम करने में काफी परेशानी होती है. पंचायत सरकार भवन बनने से अमिया पंचायत के लोगों को पंचायती राज की हर एक सुविधा मिलने लगेगी. संवेदक प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग 3 करोड़ के लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. मौके पर रामबरन बिंद, अरुण कुमार, मनीष कुमार यादव, महेंद्र सिंह, सबलू सिंह, कपिल देव ठाकुर, मंटू सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है