विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक क्षमता को किया प्रदर्शित
शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल, तारापुर में शनिवार को बच्चों के वैज्ञानिक क्षमता को अवसर प्रदान करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
तारापुर. शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल, तारापुर में शनिवार को बच्चों के वैज्ञानिक क्षमता को अवसर प्रदान करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व स्कूल के संस्थापक शकुनी चौधरी, समाजसेवी ई. रोहित चौधरी एवं प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने फीता काट कर किया. प्रदर्शनी में बच्चों ने हस्तकला, व्यर्थ समान, विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों की प्रस्तुति दी. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि आज का समय विज्ञान युग का है. छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि एवं जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान है. इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है. ई. रोहित चौधरी ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक अमृता चौधरी, चंदन सिंह, उत्तम कुमार, अजहरुद्दीन, मनीष सिंह, समीर कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई. मौके पर धर्मेन्द्र चौधरी, बीएड कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश सिंह, फार्मेसिस्ट के प्राचार्य प्रो. मुकेश सिंह, अभिराज आनंद, राहुल झा, राजवर्धन शर्मा, सोमेश सिंह रेहान, अंजलि, रौशनी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है