मुंगेर. सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर लल्लू पोखर और सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में शनिवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती सह राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. इस दौरान गणित मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपना-अपना मॉडल प्रदर्शित किया.
सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्य कीर्ति रश्मि, प्राथमिक खंड के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 16 प्रकार की प्रतियोगिता शामिल थी. जिसमें कुल 1109 भैया-बहनों ने भाग लिया. प्रतियोगिताओं में गणित प्रदर्शन, गणितीय चित्रकला, गणितीय कविता, गणितीय खेल, उलटी गिनती, पहाड़ा प्रतियोगिता, गणित प्रश्नमंच, वैदिक गणित प्रश्नमंच, गणित प्रयोग. पत्र प्रस्तुति, गणित प्रदर्श, गणितीय चार्ट, गणितीय रंगोली, गणितीय व्यंजन और छोटे छोटे बच्चों द्वारा आयोजित व्यंजन स्टॉल शामिल रहे. विजेता भैया – बहन को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर गणित प्रमुख नवनीत चंद्र मोहन, गणित आचार्य रंजन कुमार, प्रियरंजन कुमार, रिया, उज्ज्वल कुमार, हिमांशु कुमार, प्रीति कुमारी तथा मूल्यांकन व्यवस्था में शैली, राजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह, वृंदा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर लल्लूपोखर में भी मनायी गयी जयंती
शहर के लल्लू पोखर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन जयंती सह गणित दिवस पर आयोजित गणित मेला का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी, सदस्य मनोहर कुमार, मंजुला शुक्ला, गुंजन कुमार, सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि रामानुजन 12वीं की परीक्षा भी पास नहीं किया था. बावजूद उन्होंने जो गणित के क्षेत्र में विश्व को दिया वह बेमिसाल है. मेले में गणितीय आकृति का व्यंजन एवं मिठाई की प्रतियोगिता, चित्रांकन एवं गिनती, रंगोली, पहारा, ज्यमीतीय आकृति, निबंध, भाषण प्रतियोगिता, गणित मॉडल एवं भारतीय गणितज्ञों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया. मौके पर सुभाष कुमार अंवष्टा, सुनीता कुमारी, सना शिप्रा कुमारी, श्वेता कुमारी, काव्या सोनी सहित अन्य मौजूद थे.सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर गणित मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रधानाचार्य संतोष आनंद, विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, विक्की कुमार, कोतवाली थाना के एसआई शुभम् कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. वक्ताओं ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने 12 साल की उम्र में ही त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी. उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया जाता है. कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से पंचम तक के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित मॉडल का प्रदर्शन किया गया. अभिभावकों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. मौके पर शीपू राज, विनीता कुमारी, रजनी, पूनम दास, ज्योति सिन्हा, तरुण कुमार, सुबोध कुमार, रितेश कुमार शर्मा ,आदित्य कुमार झा, बृज किशोर सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है