वार्षिक खेल दिवस पर बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

न्यू एरा पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस 2024 का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:55 PM

मुंगेर. न्यू एरा पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस 2024 का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एडीएम मनोज कुमार एवं एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया. मौके पर स्कूल के निदेशक शरद सिंह, मुंगेर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सितारिया, राजेश जैन मुख्य रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभागियों ने खेलकूद के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने अंदर छिपी हुई अमूल्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अमूल्य योगदान होता है. साथ ही बच्चों में कई महत्वपूर्ण भावनाओं का विकास होता है और पारस्परिक सहयोग की भावना बढ़ती है. इस मौके पर स्कूल के विभिन्न हाउस अर्थात कबीर हाउस, नानक हाउस, चैतन्य हाउस एवं सिद्धार्थ हाउस के प्रतिभागियों द्वारा काफी मनमोहक ढंग से सामूहिक ड्रिल का बेहतरीन एवं अनुपम प्रस्तुति की गयी. खेल में सब जूनियर एवं सीनियर कैटगरी के साथ ही शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, स्लो साइकिल रेस, स्पून मार्वलर्स थ्रो, लैंड रेस 50 मी स्किपर्ट, लेमन एंड स्पून रेस फ्रॉग जंप बर्स्टिंग बैलून केलकटिंग बॉल पैकिंग बैग, पैकिंग मार्वलयस, वैलेंसी बुक व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version