कौन बनेगा ज्ञानपति प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर में शुक्रवार को गीता परिवार की ओर से कौन बनेगा ज्ञानपति प्रतियोगिता आयोजित की गयी
मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर में शुक्रवार को गीता परिवार की ओर से कौन बनेगा ज्ञानपति प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रवि राज, राजदीप, दिव्यांशु चौधरी, रजनीश राज,निवास कुमार, धर्मवीर कुमार तथा द्वितीय स्थान पर प्रियांशु कुमार रहे. गीता परिवार के सदस्य संतोष कुमार झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इससे जुड़कर निःशुल्क ऑनलाइन गीता का अनुपठन कर सकते हैं. जिससे आप संस्कृत भाषा का बेहतरीन उच्चारण और व्याकरण सीख सकते हैं. इसमें सभी आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हो सकते हैं. पंकज रंजन ने कहा कि संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए हमें अपनी पढ़ाई जारी रखनी है.विज्ञान और आध्यात्म के विशेष योग से हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं. विद्यालय प्रधान जयंत चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा पंकज जी ने विज्ञान एवं गणित को खेल-खेल में जिस तरीके से बताया. उससे वर्ग कक्ष संचालन आनंददायी होगा. रटने की प्रक्रिया खत्म होगी और हुनर की पहचान भी होगी. कार्यक्रम का संचालन सुभाष कुमार अम्बष्ठ ने किया. मौके पर निभा कुमारी, संजीव, प्रियम कुमारी, पंखुडी कुमारी,पीहू मानवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है