10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में शनिवार को श्री हनुमान एथलेटिक क्लब फरदा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया.

जमालपुर. सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में शनिवार को श्री हनुमान एथलेटिक क्लब फरदा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल और विशिष्ट अतिथि जिला परामर्श समिति के सदस्य मनीष दयाल गोस्वामी थे. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल के आरंभ होने की घोषणा की. प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक सोनू कुमार सिंह की देखरेख में हुआ. महिलाओं के 100 मीटर दौड़ में माही कुमारी ने पहले, मीठी कुमारी ने दूसरा और रीवा कुमारी ने तीसरा स्थान पाया. जबकि पुरुषों के 100 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार प्रथम, संजय कुमार द्वितीय और पीयूष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय नौलखा ने गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर को 44-33 से पराजित किया. फुटबॉल मैच में नवटोलिया युवा फुटबॉल क्लब ने रामपुर यूनाइटेड को तीन दो गोल से पराजित कर विजेता बनी. मुख्य अतिथि द्वारा सफल खिलाड़ियों और टीम को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें