सड़क सुरक्षा माह : कहीं यातायात नियम तोड़ने वालों को दिया गया चॉकलेट, तो कहीं दिलायी गयी शपथ

1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जो 16 दिनों के बाद शुक्रवार को देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:44 PM
an image

मुंगेर. 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जो 16 दिनों के बाद शुक्रवार को देखने को मिला. परिवहन विभाग और यातायात थाना की ओर से अलग-अलग कई कार्यक्रम किये गये. जिला परिवहन कार्यालय में जहां कर्मियों के साथ वहां पहुंचे आम लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर शपथ दिलायी गयी. वहीं ट्रैफिक थाना की ओर से भगत सिंह चौक पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूल नहीं कर उसे चॉकलेट गिफ्ट कर यातायात नियम के पालन का आग्रह किया.

जागरूकता कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में नेहरू युवा केंद्र के युवा व ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मी ने भाग लिया. सभी अपने-अपने हाथों में सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे बैनर थामे हुए थे. जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. जहां भी बिना हेलमेट पहने बाइक चालक अथवा ट्रिपल लोड दिखे उसे रोक कर चॉकलेट देकर उससे ट्रैफिक नियम का शतप्रतिशत पालन करने का आग्रह किया.

वाहन चलाते समय मोबाइल पर नहीं करूंगा बात का लिया शपथ

मुंगेर. सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, अपर डीटीओ साक्षी प्रिया, एमवीआइ मो.जमीर, सभी ईएसआइ व परिवहन विभाग के कर्मियों तथा कार्यालय पहुंचे वाहन चालकों ने यातायात नियम के अनुरूप वाहन चलाने का शपथ लिया. सभी ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाने, बिना सीटबेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version