मानसून के दौरान जल जमाव को लेकर नगर परिषद ने की बैठक

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान अपर सचिव के निर्देश पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:48 PM

जमालपुर मानसून के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में संभावित जल जमाव पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर मंगलवार को नगर परिषद सभागार में वार्ड पार्षदों की बैठक की गई. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान अपर सचिव के निर्देश पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने की. उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान संभावित जल जमाव वाले क्षेत्र पर नागरिक सुविधा बहाल रखने को लेकर पहले ही कार्रवाई की गई है. परंतु फिर भी यदि कहीं इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि वहां पर जल जमाव की स्थिति की संभावना को टाला जा सके. पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में जल निकासी और जल जमाव की समस्या के बारे में सदन को अवगत कराया और उसके समाधान की मांग की. इसके अलावा पूर्व में हुए साफ सफाई कार्यों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. उल्लेखनीय है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव द्वारा निर्धारित तिथि के अंतिम दिन इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वार्ड पार्षद साईं शंकर, मुकेश शर्मा, राकेश तिवारी, राकेश कुमार, अमर शक्ति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version