20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा को लेकर नगर परिषद प्रबंधन ने प्रारंभ की तैयारी

नवरात्र के बाद अब नगर परिषद प्रबंधन छठ पूजा की तैयारियों में जुट गया है. इसे लेकर मंगलवार से शहर के दो प्रमुख छठ घाटों पर सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है.

प्रतिनिधि, जमालपुर. नवरात्र के बाद अब नगर परिषद प्रबंधन छठ पूजा की तैयारियों में जुट गया है. इसे लेकर मंगलवार से शहर के दो प्रमुख छठ घाटों पर सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि पहले चरण में चिह्नित छठ घाटों की सफाई को आसपास के जंगलों की सफाई की जा रही है. इसके बाद घाटों को समतल कराया जायेगा. साथ ही पानी में चूना व ब्लीचिंग पाउडर डाले जायेंगे. उन्होंने बताया कि जमालपुर के अंतर्गत मुख्य रूप से तीन छठ घाटों का चयन किया गया है. इनमें काली पहाड़ी ऊपरी नहर और छोटी केशोपुर स्थित मसोमात तालाब के अतिरिक्त बीएमपी 9 आशिकपुर का सूर्य मंदिर तालाब शामिल है. सूर्य मंदिर तालाब के चारों ओर पक्के घाट का निर्माण पहले से ही है, इसलिए यहां दूसरे चरण में सफाई की जायेगी, जबकि शेष दोनों छठ घाटों को व्रतियों के उपयोग के बनाने को लेकर कार्य आरंभ कर दिया गया है. काली पहाड़ी ऊपरी नहर पर 15 मजदूरों को एक साथ लगाया गया है. जबकि मसोमात तालाब छोटी केशवपुर में भी एक दर्जन मजदूरों को लगाया गया है. साथ ही यहां रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी, ताकि छठ के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें