बारिश से शहर हुआ पानी-पानी
बारिश से शहर हुआ पानी-पानी
बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, जल निकासी की व्यवस्था दिखी बदहाल फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 5. बारिश से मुंगेर शहर हुआ पानी-पानी 6. पूरबसराय मुख्य मार्ग हुआ जलमगन 7. शहर के बड़ा बाजार में बारिश से जलजमाव प्रतिनिधि, मुंगेर मानसूनी बारिश से शुक्रवार को मुंगेर शहर पानी-पानी हो गया. सड़कें जहां तालाब बन गयी. वहीं शहर का एक भी मार्ग ऐसा नहीं बचा, जिससे बारिश के पानी का तेज बहाव नहीं हो रहा हो. सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण मोटरसाइकिल व स्कूटी जहां-तहां बंद हो गये. राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़. दूसरी ओर शहर की बदहाल जल निकासी व्यवस्था की भी पोल खुल गयी. दोपहर बाद मानसून की झमाझम बारिश से मुंगेर शहर की सड़कें पानी से भर गया. लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटी, वहीं लोगों को गरमी से भी राहत दी. लेकिन बारिश ने मुंगेर शहर की सूरत ही बदल दी. शहर के सभी मार्गों पर घंटों पानी लगा रहा. यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी और शहर थम-सा गया. शहर में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण चारों ओर स्थिति अस्त-व्यस्त रही. एक घंटे की बारिश निगम पर पड़ी भारी एक ओर जहां शहरवासी मुंगेर को स्मार्ट सिटी बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण शहर की स्थिति काफी नारकीय बन गयी है. हाल यह है कि शहर को एक घंटे की बारिश को भी बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं है. निगम की बदहाल व्यवस्था के कारण मात्र एक घंटे की बारिश भी शहर पर भारी पड़ गयी. पहले से जाम पड़े नालियों ने दम तोड़ दिया तथा बारिश का पानी नाले के बदले सड़कों पर बहने लगा. शहर के दिलीप धर्मशाला से पूरबसराय अंडरब्रीज तक जलजमाव के कारण लगभग दो घंटे तक पैदल राहगीरों का गुजरना तो दूर वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया. वहीं शास्त्रीचौक से मोगलबाजार जाने वाले मार्ग में सड़क पर तीन फुट से भी अधिक पानी बह रहा था, जहां सड़क व नाले का कोई पता ही नहीं चल रहा था़. इतना ही नहीं शहर के बेकापुर, आजाद चौक, जुबलीबेल चौक, गोलारोड, शादीपुर रोड, महद्दीपुर, मकससपुर, लालदरबाजा, बड़ा बाजार सहित अन्य मार्गों में जलजमाव की स्थिति ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी़. —————————————————- बाक्स ——————————————————– बारिश में मिट्टी धंसने से ध्वस्त हुई चंडिका स्थान जाने वाली सड़क फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 10. ध्वस्त हुई चंडिका स्थान जाने वाली सड़क मुंगेर. लगातार हुई बारिश के कारण सीबरेज के मेन होल के नीचे मिट्टी धंसने के कारण चंडिका स्थान जाने वाली सड़क धंस जाने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि सीबरेज का पाइप लाइन बिछा कर मेन होल में लिकेज को दुरूस्त करने के लिए वहां मिट्टी की खुदाई की गई थी. लेकिन हुई बारिश के कारण मेन होल के नीचे पानी का प्रवाह होने के कारण सड़क वहां धंस गयी. बुडको के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र चौरसिया ने बताया कि चंडिका स्थान के समीप सड़क धंसने की सूचना मिली है. सीबरेज का काम कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि को क्षतिग्रस्त सड़क को मोटरेबुल करने के लिए निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है