इन्क्वास को लेकर सिविल सर्जन ने की गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में शुक्रवार को अस्पताल के गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक आयोजित की गयी.
मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में शुक्रवार को अस्पताल के गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने की. इस दौरान इन्क्वास को लेकर सदर अस्पताल के सात वार्डों में किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी. साथ ही सिविल सर्जन ने सभी विभागों के नोडल तथा वार्ड इंचार्ज को कई आवश्यक निर्देश दिये. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के सात वार्डों एसएनसीयू, लेबर रूम, एमसीएच ओटी, ब्लड बैंक, एनआरसी, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी तथा एडमिनिस्ट्रेशन के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेशन हासिल करना है. जिसके स्टेट असेसमेंट के लिए आवेदन कर दिया गया है. ऐसे में स्टेट टीम जल्द ही असेसमेंट के लिए आयेगी. जिसके लिये सभी वार्डों में तैयारी पूरी करनी है. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में इन्क्वास के चेकलिस्ट के अनुसार कार्य को पूरा करें. इसमें किसी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान उन्होंने प्रसव केंद्र में बीते दिनों निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करें. सिविल सर्जन ने निर्देशित किया कि सभी कर्मियों को हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया जाना है. हर हाल में सभी स्वास्थ्यकर्मी टीका लगायेंगे. साथ ही उन्होंने इन्क्वास को लेकर सफाईकर्मियों को बायोमेडिकल वेस्ट ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया, ताकि बायोमेडिकल वेस्ट का सही से निस्तारण किया जाये. इसके अतिरिक्त चतुर्थवर्गीय कर्मी रंजीत कुमार तथा अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा सही से कार्य नहीं करने पर उनके कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया जाता है तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आरपीएम रूपनारायण, अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार, डा. फैजुद्दीन, डा. निर्मला गुप्ता, डा. रामकृष्ण, डा. अनुराग, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन सहित सभी वार्ड इंचार्ज व डाटा ऑपरेटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
