इन्क्वास असेसमेंट को लेकर चेकलिस्ट के अनुसार पूरा करें कार्य : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन ने एमसीएच ओटी, लेबर रूम तथा ब्लड बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की.
सिविल सर्जन ने एमसीएच ओटी, लेबर रूम तथा ब्लड बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक
मुंगेर. इन्क्वास असेसमेंट के लिये निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार ही सभी कार्य को पूर्ण करें. साथ ही सभी प्रकार के गैप को कम करते हुये 20 जनवरी तक इन्क्वास को लेकर स्टेट असेसमेंट के लिये आवेदन करें. उक्त निर्देश सिविल सर्जन सह सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने सोमवार को सदर अस्पताल के एमसीएच ओटी, लेबर रूम तथा ब्लड बैंक के इन्क्वास असेसमेंट की तैयारियों को लेकर क्वालिटी कमेटी की बैठक के दौरान कही. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार, डीपीएम मो. फैजाल आलम अशरफी सहित तीनों वार्डों के नोडल चिकित्सक, सभी चिकित्सा पदाधिकारी व श्रेणी ए की परिचारिकाएं मौजूद थी.सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल के एमसीएच ओटी, लेबर रूम तथा ब्लड बैंक के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना है. जिसके लिये वार्ड के सभी गैप जैसे लामा, रेफर, वार्ड की व्यवस्था आदि को रैपिड एक्शन में पूरा करें. इसके लिये वार्ड के सभी स्टाफ अपने-अपने ड्यूटी के समय ही कार्य को पूरा करें, क्योंकि टीम की तरह की कार्य कर गैप को पूरा कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी गैप को पूरा करने तथा इन्क्वास असेसमेंट चेकलिस्ट के अनुसार कार्य पूर्ण करें. साथ ही 20 जनवरी तक स्टेट असेसमेंट के लिये आवेदन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वार्डों के लिये तकनीकी सहायता अस्पताल प्रबंधक तथा पिरामल की टीम उपलब्ध करायेगी. कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एमसीएच ओटी नोडल चिकित्सक डॉ निर्मला गुप्ता, लेबर रूम की नोडल अधिकारी डॉ अर्चना कुमारी, ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ फैजुद्दीन, पिरामल की डॉ नीलू, उत्तम कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है