19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर मंडल कारा में कैदियों के बीच झड़प, एक बंदी घायल, भागलपुर रेफर

घायल व पीटने वाला बंदी है आपस में चचेरा भाई, 2021 से ही हत्या मामले में जेल में है बंद

– घायल व पीटने वाला बंदी है आपस में चचेरा भाई, 2021 से ही हत्या मामले में जेल में है बंद

– जेल में बजी पगली घंटी तो मच गया था अफरा-तफरी, कैदियों में हड़कंप

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर मंडल कारा में गुरुवार को दो कैदियों के बीच झड़प हो गयी. इस बीच एक कैदी ने ईंट से दूसरे कैदी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. जिसमें कैदी धीरज कुमार बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. इधर जेल में पगली घंटी बजने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.

बताया जाता है कि मंडल कारा में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर काली स्थान निवासी धीरज कुमार हत्या के मामले में वर्ष 2021 से ही जेल में बंद है. जिसे वार्ड संख्या-5 में रखा गया है. गुरुवार को वह भोजन के समय वार्ड से निकला और सीधे वार्ड नंबर-9 में पहुंच गया. जहां पर उसका चचेरा भाई कपिलदेव मंडल व बिट्टू कुमार बंद था. धीरज जब वहां पहुंचा तो कपिलदेव मंडल से उसकी बहस होने लगी. इसी दौरान कपिलदेव मंडल को एक ईंट मिला और उसने ईंट से ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया. जिसमें धीरज का सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके कान और नाक से खून निकलने लगा. जबकि मूंह से पेट का मलवा बाहर आ गया. जेल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने हमलावर भाई को नियंत्रित किया. जबकि बेहोशी की अवस्था में धीरज को जेल प्रशासन इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसका इलाज किया गया.

गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर

इलाज के बाद जब उसकी बेहोशी खत्म नहीं हुई तो चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज की जरूरत बताया. जेल अधीक्षक किरण, जेलर सोहन कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक की सलाह पर जेल प्रशासन ने जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी. डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय चिकित्सकों का मेडिकल टीम गठन किया. जिसमें डॉ रमण कुमार, डॉ रामप्रवेश और डा.असीम कुमार की मौजूदगी में गठित मेडिकल बोर्ड की सहमति के पश्चात घायल कैदी को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस अभिरक्षा में कैदी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया.

2021 से ही तीनों भाई हत्या मामले में जेल में है बंद

जेलर सोहन कुमार ने बताया कि घायल कैदी धीरज और उसके दो चचेरे भाई कपिलदेव मंडल और मिठू कुमार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर काली स्थान का रहने वाला है. 2021 से ही तीनों हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. इन लोगों के बीच किसी तरह का पारिवारिक विवाद पहले से चल रहा था. धीरज कुमार मंडल कारा के सेल नंबर 5 में बंद था. जबकि कपिलदेव मंडल सेल नंबर 9 में बंद था. भोजन काल के बाद धीरज सेल नंबर- 9 में चला गया. जहां कपिलदेव और धीरज के बीच मारपीट हुई.

कैदियों की सुरक्षा पर उठ रहा सवाल

मारपीट की घटना के बाद जेल में पगली घंटी तो जेल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि कुछ ही देर में माहौल शांत हो गया. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर वार्ड नंबर-5 में बंद कैदी धीरज कुमार कैसे वार्ड नंबर-9 में पहुंच गया. वार्ड नंबर-9 में आखिर कैदी कपिलदेव मंडल के पास कहां से ईंट मिल गया. जब मारपीट हो रही थी तो जेल के अंदर सुरक्षा में तैनात पुलिस द्वारा क्यों नहीं मारपीट को नियंत्रित किया गया. जो जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

कहती है जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक किरण ने बताया कि दो बंदियों के बीच मारपीट घटना हुई. जिसमें एक बंदी धीरज कुमार घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेफर होने के बाद पुलिस अभिरक्षा में घायल बंदी को इजाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें