मुंगेर. एमयू के कॉलेजों में एक जून से ही ग्रीष्मावकाश के कारण कक्षाओं का संचालन बंद है. वहीं एक जुलाई को ग्रीष्मावकाश के बाद जहां कॉलेजों में कक्षायें आरंभ होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा अपने एलएलबी सहित कई अन्य सत्रों के लिये भी परीक्षा व अन्य शैक्षणिक प्रक्रियां आरंभ करेगा. हालांकि ग्रीष्मावकाश के दौरान भी एमयू मुख्यालय सहित कॉलेज शिक्षकेतर कर्मियों के लिये खुले हैं.
एक जुलाई से होगी एलएलबी की परीक्षा
मुंगेर. एमयू द्वारा एक जुलाई से सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-एक, तीन और पांच की परीक्षा एक से 10 जुलाई के बीच संपन्न कराई जाएगी. इसके लिए जेआरएस कालेज जमालपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जायेगी. इसके तहत पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच संपन्न कराई जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही कालेज को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है