Loading election data...

स्वच्छता सेवा अभियान के तहत कॉलेज कैंपस में की सफाई

कॉलेज एनएसएस ईकाई द्वारा सफाई-अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:13 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के एनएसएस ईकाई द्वारा सोमवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय कैंपस में सफाई अभियान चलाया गया. जहां मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस कॉडिनेटर डॉ रोहित कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर तथा संचालन एनएसएस पीओ डॉ वंदना कुमारी ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज एनएसएस ईकाई द्वारा सफाई-अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों और छात्राओं ने कॉलेज के घास की सफाई की तथा झाडू लगाया. एनएसए कॉडिनेटर ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर किया था. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाना है. एनएसएस पीओ ने कहा कि महात्मा गांधी स्वयं स्वच्छता के अग्रदूत थे. वे गरीब बस्तियों में जाकर साफ-सफाई किया करते थे, क्योंकि उनका मानना था की शारीरिक शुद्धि से मानसिक शुद्धि और दोनों की शुद्धता से आध्यात्मिक शुद्धता फलीभूत होता है. स्वच्छ और स्वस्थ मानव ही एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है. सिद्धांत को जब तक व्यवहार में नहीं अपनाया जाता, तबतक उसकी सार्थकता सिद्ध नहीं होती है. मौके पर अनिमेष कुमार, ईशा, तकरीम खुर्शीद, शीतल, शबनम, श्रुति, प्रिया रानी, दीक्षा, अर्पिता,अंजलि आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version