निगम प्रशासन ने क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन व बर्तन बैंक शहरवासियों को किया समर्पित

सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने के लिए निगम प्रशासन ने पहल करते हुए शुक्रवार को शहर के बाटा चौक पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन व नगर भवन में स्टील बर्तन बैंक का मेयर कुमकुम देवी, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन व नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:58 PM

मुंगेर. सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने के लिए निगम प्रशासन ने पहल करते हुए शुक्रवार को शहर के बाटा चौक पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन व नगर भवन में स्टील बर्तन बैंक का मेयर कुमकुम देवी, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन व नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया. मेयर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. जिसका अधिदेश सतत विकास और वैश्विक पर्यावरण के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना है. यूएनईपी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत मुंगेर शहर का चयन किया. इसके तहत बाटा चौक पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन लगाया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति खरीदारी करने बाजार पहुंचा और थैला लाना घर से भूल गया तो वैसे व्यक्ति इस वेंडिंग मशीन में दो रुपये का दो सिक्का डाल कर कपड़ा का थैला प्राप्त कर सकते है. इससे पॉलीथीन की जरूरत लोगों को नहीं पड़ेगी और शहर पॉलीथीन मुक्त हो जायेगा. इसके साथ ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर भवन में बर्तन बैंक खोला गया है. इस बैंक में 500 सेट थाली, ग्लास, चम्मच का प्रबंध किया गया है. कोई भी व्यक्ति 5 हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी डिपॉजिट कर यहां से स्टील के बर्तन सेट प्राप्त कर सकता है. भोज समाप्ति के उपरांत बर्तन वापस करने पर डिपॉजिट मनी वापस कर दी जायेगी. इससे भोज के आयोजन में थर्मोकॉल के बने थाली, ग्लास आदि पर रोक लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version