Pragati Yatra: मुंगेर में जहां बनना है रिंग रोड , वहां पहुंचे सीएम नीतीश, इलाके का किया निरीक्षण
Pragati Yatra: मुंगेर में रिंग रोड का निर्माण किया जाना है. इसके बनने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बुधवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे सीएम ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत सीएम नीतीश कुमार बुधवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में 438.51 करोड़ रुपये की कुल 160 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 148.40 करोड़ रुपये की 73 योजनाओं का उद्घाटन और 290.12 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इस दौरान सीएम ने मुंगेर में प्रस्तावित रिंग रोड का भी निरीक्षण किया.
रिंग रोड का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
यात्रा के क्रम में सीएम जिले के तारापुर प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाइपास पथ) का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इसके निर्माण कार्य को लेकर परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. इस पथ की कुल लंबाई 7 किमी होगी.
इस सड़क के निर्माण से जाम से मिलेगी राहत
यह प्रस्तावित रिंग रोड सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर (स्टेट हाइवे-22) से 18 किलोमीटर पूरब होते हुए मोहनगंज तक नहर पथ और निजी जमीन के समानांतर जाएगी. इसके बाद यह सड़क मोहनगंज से बिहमा बाजार के पास ग्रामीण कार्य विभाग पथ होते हुए तारापुर चौक से 22 किलोमीटर आगे सुल्तानगंज-तारापुर पथ से मिल जाएगी. इस बाईपास के निर्माण से तारापुर चौक के पास लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
Also Read : पूर्णिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान हआ बड़ा हादसा, DJ की गाड़ी से कुचल कर महिला की मौत, दो दर्जन घायल
कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
इससे पहले सीएम ने जिले के तारापुर प्रखंड में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने रणगांव में मध्य विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र और जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने वहां जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बने तालाब का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड पर्यटक स्थल पहुंचे और वहां का दौरा कर अधिकारियों से स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके अलावा सीएम ने कई अन्य योजनाओं का निरीक्षण, शिलान्यास और उद्घाटन किया.
Also Read : Bihar News: शिक्षकों को ACS एस सिद्धार्थ ने दी नई जिम्मेदारी, अब डेली बनानी होगी मिड डे मील की रिपोर्ट