राजारानी तालाब की बनावट व सजावट देख अभिभूत हुए सीएम

6.52 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकृत राजारानी तालाब का सीएम ने किया लोकार्पण

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:17 PM

6.52 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकृत राजारानी तालाब का सीएम ने किया लोकार्पण मुंगेर. ब्रिटिश कालीन राजरानी तालाब का छह करोड़ 52 लाख 17 हजार 200 रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है. इस तालाब को पटना के इको पार्क की तर्ज पर विकसित व सौंदर्यीकरण किया गया है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. इसके बाद राजारानी तालाब मुंगेर की जनता को समर्पित कर दिया गया. इससे पूर्व नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने सीएम और अन्य अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब तो बहुत ही बढ़िया बना है. इसके सीढ़ी को नीचे तक विस्तार करें. साथ ही इसे साफ-सुथरा रखने और इसका मेंटनेंस का विशेष ख्याल रखे. ताकि तालाब की सौंदर्य कम नहीं हो. तालाब के चारों तरफ दीवार और पौधों पर थ्री डी पेंटिंग करायी गयी. जबकि वाटर फाउंटेंन स्थापित किया गया है. जब रात में यह फाउंटेन से पानी सतरंगी लाइटों के बीच निकलती है तो वह देखते ही बनता है. मॉर्निंग वॉक करने वालों को यह तालाब काफी सुखद अनुभव करायेगा. सेल्फी प्वाइंट, 150 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के साथ तिरंगा लाइट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, जदयू के प्रदेश सचिव सौरभ निधि, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version