प्रगति यात्रा पर पांच को मुंगेर आयेंगे सीएम, सौगातों की होगी बारिश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को अपने प्रगति यात्रा पर मुंगेर आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:26 PM

सज-धज कर तैयार राजा-रानी तालाब व मॉडल सदर अस्पताल भवन

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को अपने प्रगति यात्रा पर मुंगेर आयेंगे. मुंगेर की जनता काफी आस लगाये बैठी है कि जिस तरह सीएम प्रगति यात्रा पर निकले हैं और जहां भी जा रहे हैं, वहां सौगातों की बारिश कर रहे हैं. उसी तरह मुंगेर में भी सौगातों की बौछार करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान जहां सीएम 450 करोड़ की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहीं 1500 करोड़ से अधिक की लागत से कई बड़ी-बड़ी योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं. जिससे मुंगेर के विकास का द्वार खुलेगा.

रिंग रोड बनने से तारापुर को मिलेगी जाम से मुक्ति

तारापुर आवागम के दृष्टिकोण से काफी महत्वर्पूण हो गया है. क्योंकि तारापुर से एनएच-333 गुजरी है और इसी मार्ग से प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर जाने के लिए वाहन गुजरती है. वाहनों के अधिक दबाव के कारण तारापुर बाजार हर दिन, हर घंटा जाम को झेलती है. जिसके कारण यात्रियों के साथ ही तारापुर बाजार करने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ वर्षों में तारापुर को जाम से मुक्ति मिल जायेगी. क्योंकि 5 फरवरी को तारापुर में सीएम दो-दो रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे. पहला रिंग रोड रणगांव-तारापुर-बंशीपुर-धोबई कांवरिया रोड से होकर छत्रहार-धर्मराय के आगे बिहमा मोड़ होते हुए सुल्तानगंज-देवघर को जोड़ेगा. दूसरा रिंग रोड मुंगेर के मधुरा-सतखड़िया से होते हुए खड़गपुर-तारापुर मार्ग को पार कर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर धौनी गांव के नजदीक जाकर मिलेगा. जिस पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगा. रिंग रोड बनने से जहां जाम से तारापुर बाजार को मुक्ति मिलेगी, वहीं जमुई और देवघर जाने वाले बिना तारापुर बाजार में प्रवेश किए ही वहां जा सकेंगे. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.

पर्यटक स्थल ऋषिकुंड का होगा उद्धार, बहुरेंगे दिन

जिला मुख्यालय से 15-17 किलो मीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटक व तीर्थ स्थल दशकों से अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. हालांकि समय-समय पर यहां पर विकास के कुछ कार्य जरूर हुए, लेकिन यह आज तक सरकारी नजरों से ओझल रहा. लेकिन अब ऋषिकुंड का उद्धार तय है. क्योंकि सीएम नीतीश कुमार तारापुर से सीधे हेलीकाप्टर के माध्यम से ऋषिकुंड आयेंगे. जहां पर वे 12 करोड़ 22 लाख की लागत से ऋषिकुंड के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे.

राजा-रानी तालाब व मॉडल सदर अस्पताल भवन

का करेंगे उद्घाटन

मुंख्यमंत्री मॉडल सदर अस्पताल भवन एवं राजा-रानी तालाब का अपने प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर दोनों जगहों को बेहतरीन और आकर्षक अंदाज में सजाया गया है. राजा रानी तालाब में जहां मोटर पंप के सहारे पानी भरा जा रहा है. वहीं पोल पर तिरंगा लाइट लगाया गया. जबकि अंदर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. जिसके कारण तालाब परिसर दुदिधा रोशनी से नहा गया है. दीवाल पर आकर्षक वाटर पेटिंग की गयी है. तालाब इस तरह से सज-धज कर तैयार है कि हर आने-जाने वाले को वह अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चार चक्का वाहन से गुजरने वाले वाहनों का भी यहां पर ब्रेक लग जा रहा है.

आज रात से भारी व्यवसायिक वाहनों का मुंगेर में प्रवेश निषेध

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे. सीएम सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर प्रशासन ने ब्लूप्रिंट बना रखा है. 3 फरवरी की रात से ही भारी व्यवसायिक वाहनों का जिले में जहां प्रवेश निषेध कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बना कर वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. यह व्यवस्था 5 फरवरी जब तक मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर नहीं उड़ेगा तब तक के लिए जारी रहेगा. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सीएम सुरक्ष को प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किया गया. जिसके तहत 3 फरवरी की रात से ही ट्रक सहित भारी व्यवसायिक वाहन को जिले में प्रवेश रोक दिया जायेगा. 5 फरवरी की शाम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी वाहनों का परिचालन पूर्ववत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुल छह स्थानों पर चेकपोस्ट बनाया गया है. खड़गपुर अनुमंडल में गंगटा चेकपोस्ट, तारापुर अनुमंडल में संग्रामपुर-बेलहर चेकपोस्ट, शाहकुंड-असरगंज चेकपोस्ट, सदर अनुमंडल अंतर्गत घोरघट और बाहाचौकी के अलावा श्रीकृष्णसेतु तेलियातालाब चेकपोस्ट पर 3 फरवरी की रात से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी जायेगी. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट किसी भी बड़ा ट्रक या भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश जिला में होने से रोकेंगे. इसकी सूचना ट्रक संचालकों एवं ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों को भी दे दी गई है. डीएम ने बताया कि तारापुर बाजार, रणगांव, नौवागढ़ी बाजार, तेलिया तालाब, बांक मोड़ एवं किला परिसर तक सीएम का भ्रमण प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version