रिमांड का समय खत्म होने पर जॉलीवुड इंडस्ट्रीज के सीएमडी को भेजा गया जेल
करोड़ों रूपये लोगों से ठगने वाला जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव का रिमांड अवधि शुक्रवार को खत्म हो गया.
न्यायालय से पुलिस को नहीं मिला रिमांड अवधि का विस्तार
मुंगेर. करोड़ों रूपये लोगों से ठगने वाला जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव का रिमांड अवधि शुक्रवार को खत्म हो गया. क्योंकि न्यायलय से रिमांड की अवधी विस्तार नहीं मिल सका. जिसके कारण ठग सीएमडी को पुलिस ने वापस जेल भेज दिया.बताया जाता है कि गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर मुंगेर पुलिस ने जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव को 24 घंटे के रिमांड पर लिया. इस दौरान जहां एसपी इमरान मसूद ने उससे अपने कार्यालय कक्ष में घंटों पूछताछ की. वहीं दूसरी ओर कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने जमालपुर थाना में देर रात तक उनसे गहन पूछताछ की और उसके बयान की रिकार्डिंग भी करायी. इधर गुरुवार को ही कांड के आईओ ने न्यायालय में ठग जितेंद्र के रिमांड का समय विस्तार के लिए पत्र देकर आग्रह किया था. लेकिन न्यायालय से रिमांड की अवधी विस्तार नहीं मिला. जिसके कारण शुक्रवार को 24 घंटे पूरा होने पर पुलिस ने न्यायालय में उसका उपस्थापन कराया और पुन: वापस मुंगेर मंडल भेज दिया.
फ्लैट, कार व जमीन खरीदने की स्वीकारी बात
24 घंटे के रिमांड पर ठग जितेंद्र ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये है. पूछताछ में उसने बताया कि ठगी के पैसे से उसने जहां फ्लैट खरीदा है. वहीं दूसरी ओर जमीन भी खरीदा है. एक कार भी उसने खरीदा है. इसके अलावे भी कुछ प्रॉपर्टी खरीदने की बात उसने स्वीकार किया. ठगी के पैसों का उसने वीडियो एलबम बनाने के लिए कलाकार, कई बड़े कार्यक्रम करने और कुछ सफेद पोश पर खर्च करने की भी बात कहीं है. उसने पूछताछ में स्पष्ट किया कि अब उसके पास इतने पैसे नहीं है. जिससे वह 10 लोगों को भी राशि लौटा सके. जो संपत्ति है. उसे सील कर उसको नीलाम करें, उससे जो राशि प्राप्त होती है. उससे जितने लोगों का राशि लौटाना है. उसे लौटा दे. क्योंकि हम उनको कहां से पैसा लौटा पायेंगे. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर अनुसंधान को तेज कर दिया है. न्यायालय से रिमांड का समय सीमा नहीं मिल सका. जिसके कारण 24 घंटे बाद जितेंद्र कुमार राजीव को वापस शुक्रवार को जेल भेज दिया. पूछताछ में उससे बहुत सारी जानकारी मिली है, जिस पर पुलिस काम कर रही है.
सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है