सुबह-शाम शीतलहर, दिन में खिली धूप ने दी राहत

बुधवार को अधिकतम 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान रहा 7 डिग्री सेल्सियस

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:05 AM

मुंगेर. दो दिनों तक कोहरे और शीतलहर के बाद बुधवार को धूप ने लोगों को ठंड से तो राहत दी, लेकिन पूरे दिन चली पछुआ हवा ने लोगों को परेशान किया. इस बीच बुधवार को जहां धूप के कारण अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़ा. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इसके कारण शाम होते ही एक बार फिर ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे.

दो दिन बाद निकली खिली धूप

दो दिन कोहरे और शीतलहर ने लोगों को जमकर परेशान किया. बुधवार को सुबह के समय तो कोहरा छाया रहा. जबकि 11 बजे तक आसमान में बादल छाये रहे. सुबह लग रहा था मानों तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज नहीं बदलने वाला है, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन हुए और खिली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी. इसके कारण लोग घरों की छतों पर ही धूप सेंकते दिखे. जबकि शहर के पार्कों में भी हल्की भीड़ देखने को मिली. हालांकि इस बीच पूरे दिन 9 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रही. इसके कारण धूप के बीच भी ठंड ने लोगों को परेशान किया.

तीन डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान

बुधवार को खिली धूप के कारण अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि इस बीच न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. बुधवार को भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कारण शाम 5 बजे के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ गयी. इसके बाद लोग घरों में ही दुबक गये. इस बीच मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 6 डिग्री पहुंच जायेगा. जबकि अगले दो दिन धूप खिली रहेगी. हालांकि इस बीच सुबह के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version