आधार बनाने व शुद्धीकरण में वसूली जा रही मनमानी राशि

आधार बनाने व शुद्धीकरण में वसूली जा रही मनमानी राशि

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:51 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर

आधार कार्ड बनवाने, शुद्धिकरण एवं डेमोग्राफी कराने के लिए आधार केंद्र पर लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. इस भीड़ का नाजायज फायदा उठाकर केंद्र संचालक मनमानी राशि वसूल कर रहे हैं. जिसकी शिकायत लाभार्थियों ने खड़गपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर से की.

मुख्य पार्षद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नगर भवन स्थित आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड बनाने एवं शुद्धिकरण कराने के नाम पर मनमानी राशि वसूली जा रही है. इस सूचना पर जब केंद्र पर पहुंचे तो वहां एक महिला ने बताया कि आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर 800 रुपये लिया गया है. इस पर केंद्र संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित राशि से ज्यादा राशि ली गई तो कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि 30 जून तक प्रत्येक राशन कार्डधारकों को आधार कार्ड शिडिंग कराना अनिवार्य किया गया है. इसे लेकर राशन कार्डधारकों में आधार अपडेट कराने के लिए आपाधापी मची हुई है. मालूम हो कि बच्चों से आधार कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना है. फिर भी नगर भवन स्थित आधार कार्ड सेंटर पर मनमानी राशि की वसूली की जा रही है. जिस काम के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित है, उस काम के लिए 800 रुपये वसूल किया जा रहा है. हालांकि आधार केंद्र के संचालक रौशन कुमार नाजायज वसूली से साफ इनकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version