मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेज भले ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही के कारण चर्चा में रहते है, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय के सभी 40 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसमें ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन के पोर्टल पर एआइएसएचइ डाटा समय से पहले ही अपलोड कर लिया है. डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन के पोटल पर एआइएसएचइ डाटा कॉलेजों को अपलोड करना होता है, जिसमें कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या, छात्र-छात्राओं की अलग-अलग संख्या आरक्षण रोस्टर के अनुसार, कुल नामांकन, पासआउट, कॉलेज में शिक्षक व कर्मियों के स्वीकृत पद व कार्यरत, एनएसएस, एनसीसी में छात्राओं की संख्या, कॉलेजों में आधारभूत संरचना, कॉलेज के खर्च व आय के स्त्रोत व उपलब्ध राशि आदि डाटा अपलोड किया जाता है. नोडल अधिकारी डाॅ सूरज कोनार ने बताया कि एमयू के अंतर्गत 17 अंगीभूत, 17 संबद्ध, पांच बीएड व एक लॉ कॉलेज है, जो कुल 40 कॉलेज है. वहीं इसके लिये 15 फरवरी तक का समय दिया गया था. वहीं एमयू के कॉलेजों ने बेहतर कार्य करते हुये एआइएसएचइ पोर्टल पर शत-प्रतिशत डाटा अपलोड कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है