20 फर्जी जीएनएम के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

20 फर्जी जीएनएम के मामले में तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:13 PM

-बिना सेवा संपुष्टि के योगदान लेने वाले अधिकारी व कर्मियों को करेगी चिह्नित

मुंगेर. जिले में बीते दिनों 20 फर्जी जीएनएम का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. सभी 20 फर्जी जीएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. जो बिना सेवा संपुष्टि के इन 20 फर्जी जीएनएम को वेतन निर्गत करने वाले संबंधित अधिकारी व कर्मियों को चिह्नित करेगी. जिसके विरुद्ध भी कार्रवाई की होगी. बता दें कि बीते दिनों जिले के चार प्रखंडों में कुल 20 फर्जी जीएनएम का मामला सामने आया था. जिसमें अवैध नियुक्ति के ही विभिन्न प्रखंडों में 20 फर्जी जीएनएम कार्यरत थी. इसमें तारापुर और धरहरा में 7-7, संग्रामपुर में 5 तथा हवेली खड़गपुर में एक जीएनएम शामिल थी. मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित फर्जी जीएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये राशि वसूली का निर्देश दिया गया था. जिसे लेकर संबंधित प्रखंडों में इन फर्जी 20 जीएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.

बनायी गयी तीन सदस्यीय कमेटी

सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 फर्जी जीएनएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के बाद वेतन राशि वसूली का निर्देश भी संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार जीएनएम के योगदान देने के बाद उनकी सेवा संपुष्टि विभाग से संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी को कराना था. ऐसे में फर्जी जीएनएम का योगदान लेने के बाद उनका सेवा संपुष्टि जांच की गयी थी या नहीं इसकी जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जो संबंधित अधिकारी व कर्मियों को चिह्नित करेगी. टीम में डा. रामप्रवेश, डा. ध्रुव कुमार तथा डा. के रंजन शामिल है. वहीं जांच कमिटी की रिर्पोट के बाद संबंधित दोषी अधिकारी व कर्मियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version