जेआरएस कॉलेज कर्मी रौशन कुमार के मामले की जल्द जांच करेगी कमेटी, कुलपति से मिली स्वीकृति

कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कर्मी पर होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:29 PM

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय की डिसिप्लिनरी कमेटी के निर्णयों को कुलपति से स्वीकृति मिल गयी है. वहीं अब जल्द ही जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के कर्मी रौशन कुमार के मामले को लेकर जहां चार सदस्यीय कमेटी जांच करेगी. वहीं खेल विभाग कर्मी सह पूर्व स्थापना शाखा कर्मी को एक लाख रुपये एडवांस राशि का तीन दिनों के अंदर समायोजन करने को लेकर पत्र दिया जायेगा.

बता दें कि दो अगस्त को विश्वविद्यालय के बाहर छात्र नेताओं ने जेआरएस कॉलेज, कर्मी रौशन कुमार पर अभद्र व्यवहार करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर कुलसचिव कार्यालय को आवेदन भी दिया गया था. वहीं डिसिप्लिनरी कमेटी में उक्त आरोप की जांच को लेकर चार सदस्यीय कमेटी बनाने की अनुशंसा की गयी थी. इसकी स्वीकृति कुलपति से मिल गयी है. कुलसचिव के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी के सदस्य कुलानुशासक, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य तथा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के प्राचार्य मामले की जांच करेंगे. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

पूर्व स्थापना शाखा कर्मी को 1 लाख एडवांस का करना होगा समायोजन

मुंगेर. पूर्व स्थापना शाखा कर्मी सह खेल विभाग के कर्मी गुंजेश कुमार सिंह को एक लाख रुपये एडवांस के समायोजन को लेकर डिसिप्लिनरी कमेटी की अनुशंसा पर कुलपति ने स्वीकृति दे दी है. इसके बाद अब कर्मी गुंजेश कुमार सिंह को पत्र देकर कमेटी के निर्णय के आधार पर तीन दिनों के अंदर एक लाख रुपये एडवांस के समायोजन का निर्देश दिया जायेगा. इसके साथ ही समायोजन नहीं करने पर उनके वेतन से इंस्टॉलमेंट पर उक्त राशि की कटौती की जायेगी. विदित हो कि स्थापना शाखा में कार्यकाल के दौरान कर्मी द्वारा कार्यालय कार्यों के लिए एक लाख रुपये का एडवांस लिया गया था. इसका समायोजन अबतक नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version