दूसरे दिन भी धरना पर बैठे रहे अनुकंपा आश्रित, नहीं मिलने आये अधिकारी
अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार से मुंगेर विश्वविद्यालय के समक्ष बैठे अनुकंपा आश्रितों का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा
प्रतिनिधि, मुंगेर. अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार से मुंगेर विश्वविद्यालय के समक्ष बैठे अनुकंपा आश्रितों का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा, जबकि धरने के दूसरे दिन भी एमयू के अधिकारी अनुकंपा आश्रितों से मिलने नहीं आये. इस दौरान अनुकंपा आश्रित बारिश में भी धरने पर बैठे नजर आये. देव कुमार रावत, बबलू साह, अमित कुमार, श्रीराम चौधरी, अमिता कुमार, मुकेश कुमार, मु. परवेज, बबीता भारती, अंजू कुमारी, नीतीश कुमार आदि ने बताया कि सालों से वे लोग अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. साल 2022 में आवेदन करने वाले 22 अनुकंपा आश्रितों में मात्र 6 लोगों की ही नियुक्ति की गयी. इसके बाद से हमलोगों द्वारा बार-बार विश्वविद्यालय से अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग की जा रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन भी दिया जा रहा है. साल 2023 के अंत में जब दोबारा अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया आरंभ की गयी तो आस जगी की जल्द ही उनलोगों की नियुक्ति भी हो जायेगी, लेकिन करीब 7 माह बाद भी विश्वविद्यालय अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के समक्ष दो दिनों से धरने पर बैठे अनुकंपा आश्रितों से अबतक कोई अधिकारी मिलने तक नहीं आये हैं, जबकि उनलोगों को पूछने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा अनुकंपा पर नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है