विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे अनुकंपा आश्रित
सेवाकाल के दौरान मरने वाले कर्मियों के आश्रित अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार से विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ किया.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में सेवाकाल के दौरान मरने वाले कर्मियों के आश्रित अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार से विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ किया. अनशन पर बैठे अनुकंपा आश्रित श्रीराम चौधरी, मुकेश कुमार, अमित कुमार, सन्नी कुमार, अमिता कुमार, अजीत कुमार, मो. परवेज, बबिता भारती आदि ने बताया कि हम सभी अनुकंपा आश्रित अपनी नियुक्ति की मांग को पिछले छह सालों से आंदोलन कर रहे हैं. जबकि 1 से 8 जुलाई तक विश्वविद्यालय के समक्ष धरने पर बैठे थे. जिसमें कुलपति, कुलसचिव और विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. जिसके बाद उनलोगों द्वारा धरना समाप्त किया गया. लेकिन आश्वासन के 25 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गयी है. जिसके कारण अनुकंपा आश्रितों को विवश होकर दोबारा विश्वविद्यालय के समक्ष धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है