आज से अनशन पर बैठेंगे अनुकंपा आश्रित

हंगामेदार सप्ताह बीतने के बाद अब मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये नया सप्ताह भी काफी हंगामेदार होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 7:16 PM

मुंगेर. हंगामेदार सप्ताह बीतने के बाद अब मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये नया सप्ताह भी काफी हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि अपने प्रोमोशन को लेकर शिक्षकों के अनशन और धरना प्रदर्शन के बाद अब एमयू के अनुकंपा आश्रित विश्वविद्यालय के समक्ष सोमवार से अपनी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को लेकर अनशन पर बैठेंगे. जिसके लिये अनुकंपा आश्रितों द्वारा पूर्व में ही कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें अनुकंपा आश्रितों द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विश्वविद्यालय के बार-बार आश्वासन देने के बावजूद अबतक उनलोगों की अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायी है. जिसके कारण अनुकंपा आश्रित विवश होकर अनशन पर बैठ रहे हैं.

पीजी सेमेस्टर-2 के दसवें दिन की परीक्षा आज

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके दसवें दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में ग्रुप-सी में शामिल इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल तथा फिलॉस्फी के पेपर सीसी-9 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल सोसोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस तथा संगीत विषय के पेपर सीसी-9 की परीक्षा ली जायेगी.

एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आठ अगस्त तक आवेदन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया है़ इसके तहत इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 8 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया पूरा करेगा. इधर इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए अबतक लगभग 176 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

बीसीए के लिए कल तक भराया जायेगा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 27 जुलाई से भराया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया की उक्त सत्र के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के 27 जुलाई से 3 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा. जबकि 4 से 6 अगस्त के बीच 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version