15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रसेन जयंती पर प्रतियोगिता, रंग भरो में साक्षी अग्रवाल, तो फैंसी ड्रेस में वंशिका अग्रवाल ने मारी बाजी

शहर के श्री रामलीला मैदान दुर्गास्थान परिसर में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती मनायी गयी.

प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के श्री रामलीला मैदान दुर्गास्थान परिसर में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती मनायी गयी. जबकि बच्चों के लिए रंग भरो, चित्रकारी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मारवाड़ी समाज के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उपस्थित लोगों ने महाराजा अग्रसेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा, हिसार के महान राजा थे. जो अपने आदर्शों और समाज कल्याण के लिए जाने जाते हैं. अपने सामाजिक कार्यों के कारण वे केवल एक समाज या समुदाय तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनकी करुणा, दयालुता और दूरदर्शी सोच और लोगों को जोड़कर रखने की क्षमता ही उन्हें महान बनाते थे. मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष रोबिन मोदी, सचिव अंकित जालान, संयोजक वैभव सर्राफ , सह संयोजक विक्की खेतान, संजय जालान, चंचल जालान सहित अन्य मौजूद थे.

प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

रंग भरो प्रतियोगिता में साक्षी अग्रवाल प्रथम, नव्या कुमारी द्वितीय और सुगंधा रानी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कृति वर्मा, द्वितीया संस्कृति जैन और तृतीय पुरस्कार आदित्य अग्रवाल व हीना वर्मा को दिया गया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वंशिका अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार प्रियांशी जालान, और तृतीय पुरस्कार साक्षी अग्रवाल को मिला. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नैतिक अग्रवाल, द्वितीय कृति वर्मा, तृतीय पुरस्कार आकाश अग्रवाल को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें