12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन करें समस्या की शिकायत

मुंगेर के गांवों में सरकार की ओर से हर घर नल का जल योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम चल रहा है.

मुंगेर. मुंगेर के गांवों में सरकार की ओर से हर घर नल का जल योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. लेकिन इसमें हमेशा समस्या उत्पन्न होती है. जिसका निराकरण समय पर नहीं होने से ग्रामीणों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायतों के लिए टॉल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबरों के साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया है. जहां शिकायत का पीएचइडी विभाग समस्या दूर करेंगी. सरकार ने पानी आपकी प्राथमिकता, समाधान हमारी ज़िम्मेदारी नारा दिया है. जिसमें कहा गया कि अब जलापूर्ति संबंधी किसी भी शिकायत का समाधान आपके हाथ में है. सिर्फ आपको टोल फ्री नंबर 18001231121, 155367 या 18003451121 कॉल करना है. सरकार ने व्टाटएप नंबर 8544429082 या 85444 29024 जिस पर लोग ग्रामीण अपनी शिकायत कर सकते है. ऑन लाइन शिकायत करने के लिए ईमेल phedcgrc2024@gmail.com जारी किया है. जबकि मुंगेर जिला के लिए नियंत्रण कक्ष का 06344-226211 नंबर और पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता का भी नंबर 8544428588 जारी किया गया है. जिस पर ग्रामीण अपनी शिकायत करेंगे और पीएचइडी विभाग उन समस्याओं को दूर करेंगी. विदित हो कि जिले में 96 पंचायत में 1473 गांव व टोलों में हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति बहाल किया गया. लेकिन आज भी पानी की समस्या लोग झेल रहे हैं. कहीं वर्षों से टंकी टूटी पड़ी है, तो कहीं फाउंडेशन टूट गया है. कहीं मोटर खराब है, तो कहीं बोरिंग फेल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें