दामाद पर 20 लाख रुपये अपने खाते में लिये जाने की साइबर थाना में की शिकायत

साइबर थाना मामले की जांच कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:16 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के कलारामपुर निवासी रिटायर्ड एएसआई इंद्रदेव पासवान की पत्नी कल्याणी देवी ने अपने दामाद गुलशन कुमार पर पति की मौत के बाद उनके एकाउंट में रखे 20 लाख रुपये को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर फिक्सड डिपॉजिट कराने व पेंशन एकाउंट पर दो लाख रुपये का लोन लिये जाने की शिकायत साइबर थाना में की है. वहीं साइबर थाना मामले की जांच कर रही है. साइबर थाना में दिये आवेदन में शिकायतकर्ता कल्याणी देवी ने दामाद गुलशन कुमार के खिलाफ साइबर फ्राड की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया कि उनके पति इंद्रदेव पासवान पुलिस में एएसआई पद से सेवानिवृत्त थे. उनकी मृत्यु 14 मार्च 2024 को हो गयी. उनकी मृत्यु के बाद उनके बैंक एकाउंट में रखे 20 लाख रुपये दामाद गुलशन कुमार, जो रक्सौल में इंडियन ओवरसीज बैंक का बैंक मैनेजर है. अपने इंडियन ओवरसीज बैंक में ट्रांसफर करवा कर अपने नाम से फिक्सड डिपॉजिट करवा लिया है. साथ ही उसके पेंशन पासबुक पर भी 2 लाख रुपये का लोन ले लिया है. इतना ही नहीं बैंक में इंद्रदेव पासवान का फोन नंबर बदल कर अपना फोन नंबर डलवा दिया है. कल्याणी देवी ने आवेदन में बताया कि उसे इस बात की जानकारी तब हुई, जब बैंक से उसे लोन की राशि अदायगी का नोटिस मिला. इसके बाद उसने अपने दामाद से मिल कर सारी जानकारी ली. दामाद ने पहले तो राशि वापस करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब दामाद पैसा वापस नहीं करने की बात कह रहा है. इस मामले को लेकर साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि महिला के आवेदन पर फिलहाल जांच की जा रही है. जांच में साइबर फ्राड पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version