इन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप सभी कार्य करें पूर्ण : आरपीएम

इन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप सभी कार्य करें पूर्ण : आरपीएम

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:32 AM

मुंगेर.सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में मंगलवार को इन्क्वास के तहत रीजनल क्वालिटी एश्योरेंस कमिटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने की. जहां उनके साथ रीजनल प्रोग्राम मैनेजर रूप नारायण शर्मा थे. बैठक में आरपीएम ने सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा करते हुए चेकलिस्ट के अनुरूप गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य और मुस्कान प्रमाणीकरण सदर अस्पताल प्राप्त कर चुका है. वहीं इन्क्वास के तहत स्टेट असेसमेंट की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जरूरी है कि इन्क्वास चेकलिस्ट के अनुरूप सभी कार्य सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल के आरएम पवन सिंह ने चेकलिस्ट के अनुसार काम करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया. जिसमें साफ-सफाई के अलावे बायो मेडिकल वेस्ट का सेग्रीगेशन, इंफैक्शन कंट्रोल, हैंड हाइजिन, स्टेरलाइजेशन सहित अन्य कार्य चेकलिस्ट के अनुरूप सुनिश्चित करने की जानकारी दी गयी. आरपीएम ने सभी इकाई के नोडल और इंचार्ज को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर गुणात्मक सुधार लाते हुए सभी गैप को पूरा करे. जबकि अस्पताल उपाधीक्षक और मैनेजर भी सुधार कार्य का लगातार मानिटरिंग करते हुए जहां भी कमियां हैं, उसे दूर करने में सहयोग करें. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार, डीपीएम फैजान आलम अशरफी, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, डा. निर्मला गुप्ता, डा. फैजउद्दीन, डा. शशांक शेखर, डा. अर्चना, डा.रामकृष्ण भारद्वाज, डा. स्मृति सिंह, डा.असीम कुमार सहित सभी वार्ड इंचार्ज और स्टाफ नर्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version