25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज तक एनएच-80 मार्ग को 19 जुलाई तक करें पूर्ण व मोटरेबल, अन्यथा दर्ज होगी प्राथमिकी : आयुक्त

सुल्तानगंज तक एनएच-80 मार्ग को 19 जुलाई तक करें

एनएच-80 निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के धीमे गति पर विफरे आयुक्त, एजेंसी को लगायी फटकार प्रतिनिधि, मुंगेर श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के आवागमन को लेकर एनएच 80 के निर्माण एवं जीर्णाेद्धार कार्य का प्रमंडलीय आयुक्त ने मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. जहां आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार देव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मुंगेर एवं हवेली खड़गपुर, कार्यपालक अभियंता एनएच 80 मुंगेर/लखीसराय, परियोजना निदेशक एनएचएआइ भागलपुर, निर्माण एजेंसी एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद थे. आयुक्त ने एनएच-80 निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी. साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए एनएचएआई एवं एजेंसी को 19 जुलाई तक सुल्तानगंज तक सड़क को पूर्ण व मोटरेबल करने का निर्देश दिया. अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर उनके द्वारा सोमवार को कांवरिया पथ के साथ तेलिया तालाब से बरियारपुर तक एनएच 80 में चल रहे सड़क निर्माण/जीर्णाेद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि अभी भी कई स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य काफी अधूरा है. कहीं रोड का निर्माण नहीं हुआ, कलवर्ट पुल का निर्माण हुआ है, लेकिन उसकी कनेक्टिविटि नहीं की गयी है. जहां एक साइड का रोड बना है, उसका किनारा काफी खतरनाक है और फ्लैंक/रैंप भी तैयार नहीं है. जिससे दुर्घटना होने एवं जाम की स्थिति की काफी संभावनाएं भी है. आयुक्त ने कहा कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है. इस मार्ग से काफी संख्या में कांवरिया एवं श्रद्धालुगण सुल्तानगंज की ओर जाएंगे. बरियारपुर के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. जबकि 19 जुलाई से ही श्रद्धालुगण सुल्तानगंज से जल का उठाव आरंभ कर देंगे. आयुक्त ने एजेंसी से पूछा कम समय में कार्य पूर्ण करने का क्या है प्लान समीक्षा के दौरान आयुक्त ने एजेंसी व एनएचएआई के अधिकारियों से पूछा कि कांवरिया/श्रद्धालु बिना जाम के कैसे पहुंचेंगे और इतने कम समय में कार्य योजना कैसे पूर्ण होगा. इसका जवाब दें. जिसपर कार्यपालक अभियंता एनएच 80 एवं निर्माण एजेंसी एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि 17 जुलाई को कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जिस पर आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगायी. साथ ही कहा कि एजेंसी व विभाग की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है. कार्य को लेकर दायित्वों का समुचित रूप में निर्वहन नहीं किया जा रहा है. जब सभी अवगत थे कि श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है और सुल्तानगंज जाने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, फिर भी संवेदनशील होकर इस दिशा में आपके स्तर से समय पूर्व कार्रवाई किया जाना चाहिए था. आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता एवं निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को चेतावनी देते हुए कहा कि सुल्तानगंज तक हर हाल में 19 जुलाई तक उक्त सड़क पूर्ण एवं मोटरेबल बनाएं, अन्यथा अपूर्ण पाए जाने पर 19 जुलाई के पश्चात आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. बरियारपुर से सुल्तानगंज तक स्लोप बनाने का दिया निर्देश समीक्षा के दौरान आयुक्त ने बरियारपुर से सुल्तानगंज तक के मार्ग को भी यथाशीघ्र मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जहां सड़क की चौड़ाई नहीं है, वहां मिट्टी डाल कर स्लोप/रैंप बनायें, ताकि वाहनों को उतारने में दिक्कत न हो. कार्यपालक अभियंता एनएच 80 को निर्देश दिया गया कि आपकी जवाबदेही होगी कि श्रावण मेला अवधि में सड़कों के कारण निर्वाध यातायात चालू रहे, यदि एक भी वाहन आपकी लापरवाही से फंसती है एवं जाम की स्थिति बनती है तो उसकी जवाबदेही होगी. ——————————————————- बॉक्स ——————————————————— मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन की भी की समीक्षा मुंगेर. मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन के निर्माण कार्य की भी समीक्षा आयुक्त द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक रूप में मुंगेर से देवघर तक छोटे वाहनों के लिए मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है. निर्माणाधीन उक्त पथ में दो सौ फीट कच्चा मार्ग होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद है. परियोजना निदेशक एनएचएआई भागलपुर को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उक्त भाग को मरम्मत कर चालू करावें. साथ ही स्पीड लिमिट के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने, बैरियर एवं स्थानीय थाना को कार्रवाई का निर्देश देने को कहा गया. वहीं बरियारपुर में बादशाही पुल से संबंधित 22 रैयतों को चिह्नित किया गया है. आयुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी के अनुरोध पर भवन निर्माण/एनएच 80/ पीएचईडी के अभियंताओं की संयुक्त टीम के माध्यम से एसेसमेंट कराने हेतु निर्देश पत्र भेजने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें