चिन्हित 9 एचडब्लूसी पर 15 दिनों में इन्क्वास की तैयारी करें पूरी – सिविल सर्जन
एएनएम को 15 दिनों के अंदर चेकलिस्ट के अनुसार तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया
मुंगेर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में गुरुवार को इन्क्वास के लिये चिन्हित 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने की. जहां उनके साथ डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी थे. इस दौरान 15 दिनों के अंदर सभी 9 एचडब्लूसी पर इन्क्वास को लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी एचडब्लूसी को हर हाल में इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करना है. इसके लिये जरूरी है कि स्टेट और सेंट्रल असेसमेंट के लिये सभी तैयारी पूरी करें. उन्होंने सभी 9 एचडब्लूसी के सीएचओ तथा एएनएम को निर्देशित किया कि इन्क्वास को लेकर तैयारी में तेजी लायें और इसे 15 दिनों के अंदर पूरा करें, ताकि स्टेट असेसमेंट के लिये आवेदन किया जा सके. इसमें किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीपीएम ने बताया कि जिले के 9 प्रखंडों के एक-एक एचडब्लूसी का चयन इन्क्वास के लिये किया गया है. जिसमें एचडब्लूसी बैजलपुर, असरगंज, एचडब्लूसी कल्याणपुर नीरपुर, बरियारपुर, एचडब्लूसी महगामा, धरहरा, एचडब्लूसी हथिया, हवेली खड़गपुर, एचडब्लूसी इंद्ररूख पूर्वी, जमालपुर, एचडब्लूसी चरौन, सदर प्रखंड, एचडब्लूसी कुमरसार, संग्रामपुर, एचडब्लूसी खैरा, तारापुर तथा एचडब्लूसी बनौली, टेटियाबंबर शामिल है. जहां इन्क्वास को लेकर तैयारी की जा रही है. गुरूवार को सभी सीएचओ तथा एएनएम को 15 दिनों के अंदर चेकलिस्ट के अनुसार तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद स्टेट असेसमेंट के लिये आवेदन किया जायेगा. मौके पर डीपीसी सुजीत कुमार, डीसीएम निखिल राज, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है