गुणवत्ता के साथ योजनाओं को निर्धारित समय पर करें पूरा : आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर काम किये जा रहे हैं.
जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर काम किये जा रहे हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. योजनाओं को गुणवत्ता के साथ उसे निर्धारित समय पर पूर्णता प्रदान करना हम सभी की जिम्मेवारी है. वे शनिवार को प्रमंडलीय सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक कर रहे थे.प्रमंडलीय आयुक्त ने मुंगेर प्रमंडल के सभी जिला के उप विकास आयुक्त के साथ विकासात्मक योजनाओ की समीक्षा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिये. सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत प्रतिनिधियों से विकास संबंधित जरूरी फीडबैक लेकर उपविकास आयुक्त को अवगत कराने का निर्देश दिया. पंचायतों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं को समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं को ससमय निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में रहे और योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अन्दर पूरा करे. लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. ताकि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के सरकार का मकसद पूरा हो सके. मौके पर आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी देवव्रत मिश्र, मुंगेर के उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, लखीसराय के डीडीसी कुंदन कुमार सहित सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है