‘देश की स्थिति सीरिया से बदतर हो रही है’, मुंगेर में ASI की हत्या पर पप्पू यादव ने बोला हमला
Munger ASI Murder: पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और नेता भ्रष्टाचारियों को चुनाव लड़ने और जितवाने के लिए पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं, ऊपर से नीचे बिहार का एक ही हाल है.

Munger ASI Murder: बिहार के मुंगेर में सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार की हत्या के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं, क्योंकि उन्हें संरक्षण दिया जाता है. यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं. यहां माफिया, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और दलाल सुरक्षित हैं.”
पप्पू बोले- कानून व्यवस्था पर नहीं बोलने दिया जाता है
पप्पू यादव ने कहा कि वक्त बहुत मजबूत होता है. आज की स्थिति में यहां कोई सुरक्षित नहीं है. देश की स्थिति सीरिया से बदतर हो रही है. बिहार की स्थिति और भी बदतर हो जाएगी. उन्होंने लोगों से इस बात को लेकर विचार करने की अपील की. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, “हमने दो बार प्रदेश बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस मामले पर मुझे सदन लोकसभा में भी बोलने नहीं दिया जा रहा है. कहा जाता है कि कानून-व्यवस्था प्रदेश का विषय है.”
मामला जानें
पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वह झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी.
इसे भी देखें: Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस
इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर