जमालपुर. जमालपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत जितनी भी मुख्य सड़क है. सबकी स्थिति अत्यंत दयनीय है. आज इतनी विषम स्थिति है की सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा. दुर्घटनाएं हो रही हैं. जमालपुर की दयनीय हालत को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. राजीव नयन ने शनिवार को पत्रकारों सेे बात करते हुए कहा कि शहर में गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है. यह पता नहीं चल रहा है. लोगों की तबीयत खराब होने के बाद जर्जर सड़क से अस्पताल ले जाना मुश्किल है. जमालपुर शहर के लोग हर जनप्रतिनिधि को वोट देते आ रहे हैं, लेकिन जीत जाने के बाद भूल जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जमालपुर शहरी क्षेत्र का रहनुमा कोई नहीं है. 2009 में सड़क बनी थी. उसके बाद 15 वर्षों से यहां की जनता सड़क का उद्धार करने वाले का इंतजार कर रही है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता सवाल पूछेगी. जिसका जवाब देना यहां के जनप्रतिनिधियों के लिए मुश्किल होगा. मौके पर जमालपुर के व्यवसायी अमरदीप सिंह, श्याम जी, राकेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है