मुंगेर. डीएम अवनीश कुमार ने कहा कि किसानों को उचित मूल्य एवं माप के अनुसार उर्वरक मिले. यह सुनिश्चित करें. उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए नियमित छापेमारी की जाये. वे गुरुवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि खरीफ 2024 में अब तक जिले में 99.14 प्रतिशत फसल आच्छादन हो गया है. वर्तमान में जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, फिलहाल कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना व आत्मा योजना के अन्तर्गत प्रखंड स्तर पर मेला का आयोजन करें, ताकि किसानों एवं अन्य लाभुकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके साथ ही खरीफ फसलों पर विशेष निगरानी रखने एवं किसानों को तकनीकी सलाह नियमित रूप से देने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मिट्टी के नमूनों का ससमय विश्लेषण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के बीच वितरित करें. फसलों के सिंचाई के लिए आवश्यकतानुसार डीजल अनुदान से भी अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जिला गव्य विकास पदाधिकारी को दुधारू पशुओं से संबंधित योजनाओं का विस्तार करने के लिए जिले के सुदूर क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में नाबार्ड, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सहित कृषि से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है