17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का कहर : तीन नये संभावित मरीजों को किया गया भर्ती, एलाइजा जांच के लिये भेजा गया सैंपल

जिले में डेंगू के कंफर्म मामले ने अपनी दस्तक दे दी है. जबकि लगातार डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

डेंगू वार्ड में एक कंफर्म मरीज सहित सात इलाजरत, मुंगेर. जिले में डेंगू के कंफर्म मामले ने अपनी दस्तक दे दी है. जबकि लगातार डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में जहां शनिवार को एलाइजा पॉजिटिव मिली डेंगू की एक कंफर्म महिला मरीज इलाजरत है. वहीं तीन नये संभावित मरीज भर्ती किये जाने के बाद अब अस्पताल के डेंगू वार्ड में एक कंफर्म मरीज सहित कुल सात संभावित मरीज भर्ती हैं.

विदित हो कि शनिवार को शहर के घोषीटोला निवासी 49 वर्षीय मुन्नी देवी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी है. जिसका इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. जबकि शनिवार की रात से रविवार तक डेंगू के तीन नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमें जमालपुर निवासी 73 वर्षीय श्यामदेव मंडल, 40 वर्षीय सत्यानंद तथा सूर्यगढ़ा निस्ता निवासी 22 वर्षीय अनंत कुमार शामिल है. तीनों डेंगू के संभावित मरीज एनएस-1 पॉजिटिव पाये गये हैं. सोमवार को अब तीनों संभावित मरीजों का एलाइजा जांच की जायेगी. इसके अतिरिक्त शनिवार को डेंगू वार्ड में भर्ती बीचागांव निवासी 42 वर्षीय कंचन शर्मा तथा फरदा निवासी 25 वर्षीय प्रवीण यादव को एलाइजा जांच में निगेटिव पाया गया है. हालांकि दोनों का प्लेटलेटस काउंट कम होने के कारण उसे डेंगू वार्ड में ही रखा गया है. जबकि पूर्व से भर्ती चुरंबा निवासी 28 वर्षीय मो. मोनू, हसनपुर निवासी 35 वर्षीया पिंकी देवी भी वार्ड में भर्ती है. जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है. इधर सदर अस्पताल में डेंगू के संभावित मामलों के बढ़ने के साथ ही ब्लड बैंक में प्लेटलेटस की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ गयी है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि डेंगू वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अबतक एलाइजा जांच में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जबकि शेष का रिपोर्ट सोमवार तक आ सकता है. उन्होंने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. ऐसे में आमजन घरों के आसपास पानी जमा न होने दें. साथ ही सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें