कांग्रेस का इस बार सोशल इंजीनियरिंग पर रहेगा विशेष फोकस : शहनवाज
स्पेशल पैकेज की बात कह कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ गए थे.
मुंगेर/ हवेली खड़गपुर ——————————- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज आलम ने कहा है कि कांग्रेस का इस बार सोशल इंजीनियरिंग पर विशेष फोकस है. मुस्लिम समाज और अपर कास्ट को उचित प्रतिनिधित्व मिले, इसे लेकर कांग्रेस बिहार में कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है. हाल के वर्षों में बिहार का जितना नुकसान हुआ है, उतना पहले के वर्षों में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार और स्पेशल पैकेज की बात कह कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ गए थे. लेकिन बिहार का लंबे समय से दोहन हो रहा है. इसमें मानव संसाधन और श्रम का ह्रास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार से पलायन को खत्म करना, रोजगार देकर माइग्रेशन रोकना महागठबंधन की सरकार का मुख्य मुद्दा होगा. पलायन उन राज्यों से हो रहा है जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता में नहीं है. जहां पलायन कर लोग जा रहे हैं वह कांग्रेस शासित राज्य है. जन सुराज पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन सुराज पार्टी ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का फोटो लगाकर पार्टी की स्थापना की, उसी बिहार ने मोहनदास करमचंद को गांधी बनाया. उनकी तस्वीर का दुरुपयोग कर जन सुराज बिहार के लोगों को भ्रमित कर रही है. मौके पर कांग्रेस नेता राजेश कुमार मिश्रा, कुमोद कुमार मिश्रा, महेश दत्त पाठक, भूप नारायण मिश्रा, अंकुश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है